नई दिल्ली, फरवरी 17 -- बीते शनिवार एक अमेरिकी विमान ने 116 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया। इनमें से कुछ सिख समुदाय के लोगों ने दावा किया है कि ना सिर्फ उन्हें हथकड़ियां पहनाई गई, वहीं उनकी पगड़ी तक उतरवा दी गई। वहीं कुछ लोगों ने डंकी रूट के खौफनाक रास्ते को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। पंजाब के मनदीप सिंह भी इन्हीं 116 अवैध प्रवासियों के समूह में शामिल थे। उन्हें डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश करते समय पकड़ा गया था। मनदीप सिंह ने बताया है कि डंकी रूट पर उन्हें ना सिर्फ खतरा ही खतरा मिला बल्कि सिख होने के बावजूद उनकी दाढ़ी तक कटवाने पर मजबूर किया गया। मनदीप सिंह को अमेरिकी बॉर्डर एजेंट्स ने बीते 27 जनवरी को मेक्सिको की सीमा के पास गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट से बाहर आते ही मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया, "...