हमीरपुर, जुलाई 1 -- हमीरपुर। सांप पकड़ने की कोशिश में वन विभाग के वन रक्षक को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। साथियों ने पहले सांप को मारकर पॉलीथिन में भरा और फिर वन रक्षक को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। इलाज के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है। शहर के नौबस्ता मुहल्ला निवासी राजू बाजपेई के मकान में सोमवार की देर शाम सांप निकल आया। सूचना मिलने पर वन विभाग के वन रक्षक 27 वर्षीय अनूप सिंह मौके पर पहुंच गए। सांप पकड़ते समय अचानक सांप ने पलटकर उनके पैर में डंस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। साथी कर्मियों ने पहले सांप को मारा और उसे पॉलीथिन में भरकर अनूप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर रेंजर डीएन पांडेय भी पहुंच गए और वन रक्षक का हालचाल जाना। रेंजर ने बताया कि सांप पनिया प्रजाति का था, जिसमें जहर नहीं होता है। इम...