अलीगढ़, अगस्त 20 -- सांप पकड़ने वाले युवक की कोबरा के डंसने से मौत इगलास, संवाददाता। कस्बा की शंकरानन्द पुरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति को बीती रात कोबरा सांप ने डंस लिया था। परिजन आनन-फानन में उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए लेकिन उन्होंने उसे घर वापस भेज दिया। परिजन उसे अतरौली में बायगीरों के पास भी ले गए। वहां भी बायगीरों ने हाथ खड़े कर दिए और घर ले जाने को कह दिया। परिजन अन्य बायगीरों को बुलाने के प्रयास में जुटे हुए थे तभी एक बायगीर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक ओमप्रकाश उर्फ ओमा खुद सांप पकड़ने का काम करता था। घरों, खेत खलिहान से सांपों को पकड़कर जंगलों में छोड़ देता था। वह सांपों के साथ बिसकपारिया जैसे जहरीले कीड़े को तो मुंह में दबाकर घूम लेता था। कस्बा के ही आसपास के गावों में भी वह सांप पकड़ने वाले के नाम से जाना जाता...