जमशेदपुर, जुलाई 1 -- बारिश के मौसम में हर दिन सांप निकलने और घरों में घुसने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। लोग घबराए रहते हैं और तत्काल मदद के लिए ऐसे लोगों की तलाश करते हैं, जो सांपों को सुरक्षित ढंग से पकड़ सकें। इसी समस्या को देखते हुए वन विभाग ने बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सोमवार को बोले जमशेदपुर के 30 जून के अंक में 'सांपों और इंसानों को बचाने वाले बेजार, नहीं मिलती सरकारी मदद शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद लिया गया। अब विभाग शहर में सक्रिय स्नेक कैचरों की सूची तैयार कर उन्हें वैज्ञानिक ढंग से सांप पकड़ने का प्रशिक्षण देगा। साथ ही, जल्द ही एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर सांप दिखने की सूचना देकर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकेगी। शिकायत मिलते ही प्रशिक्षित स्नेक कैचर मौके पर भेजे जाएंगे। वन व...