बलिया, अगस्त 18 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के वन विभाग की टीम ने एक किशोर पर सांप को मारने का केस दर्ज कराया है। वन विभाग की टीम ने आरोपी किशोर को पकड़कर कोर्ट में पेश करने के बाद राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (मऊ) भेज दिया है। उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किशोर द्वारा लाठी से सांप को मारते हुए वीडियो बनाया गया है। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने लगा। हालांकि 'हिन्दुस्तान उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने वन रेंजर को जांच के लिए भेजा। सक्रिय हुई वन विभाग की टीम ने आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि वायरल वीडियो में एक किशोर भी नजर ...