लोहरदगा, नवम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कूडू थाना क्षेत्र के सलगी तालाब के समीप बुधवार को सांप को बचाने की कोशिश में युवक को ही सांप ने काट लिया। स्कूटी सवार सलगी निवासी आलोक कुमार को अचानक सड़क पर सांप नजर आ गया। उसने स्कूटी किनारे से निकालने की कोशिश की ताकि सांप कुचला न जाए। मगर सांप ने झपटकर युवक के पैर में डंस लिया। लोगों ने फौरन युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां एंटी-स्नेक वेनम देने के बाद उसकी स्थिति में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...