लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- मकसूदपुर। पसगवां थाना क्षेत्र के एक गांव की मार्केट में बनी दुकान में निकले सांप का रेस्क्यू करने गए एक सपेरे को ही सांप ने डस लिया। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस के माध्यम से सपेरे को सीएचसी पसगवां भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सपेरे को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव सहिजना की एक दुकान में दुकानदार को एक सांप दिखाई दिया। दुकानदार ने गांव जमुका निवासी सपेरे सुभाष को सांप पकड़ने के लिए बुलाया। लोगों के मुताबिक सुभाष ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। दुकान में सांप निकलने की चर्चा से मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। बताया जाता है कि सुभाष पकड़े गए सांप को डिब्बे से निकालकर उसके साथ खिलवाड़ करने लगा। स्थानीय लोगो के मुताबिक कि सप...