समस्तीपुर, मई 3 -- मोरवा, निस। ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी वार्ड 3 निवासी शिव लगन सहनी के पुत्र जय कुमार सहनी (40) की गुरुवार को एक विषैले सांप के काटने से मौत हो गई। जय कुमार सहनी पिछले करीब पांच वर्षों से सांपों का रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे थे। उन्हें जिलेभर में 'सांपों का मसीहा कहा जाता था। सोशल मीडिया पर उनके की तरफ से सांप पकड़ने के वीडियो काफी चर्चित रहते थे। उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। उन्होंने अब तक दो हजार से अधिक सांपों का रेस्क्यू किया था और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा था। यही नही बगक के जिलों से भी सापो के रेस्क्यू करने के लिए उनको बुलाया जाता था। गुरुवार को उन्हें पास के गांव से फोन आया, जहां एक विषैला सांप देखा गया था। सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में काट लिया। परिजनों और ग...