हापुड़, जुलाई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के शुक्लान की मढैया में कोबरा सांप को पकड़ने आए युवक को सांप ने पकड़ते समय हाथ पर डस लिया। इसके बाद युवक ने सांप को डब्बे में बंद किया और खुद बाइक चलाकर युवक अस्पताल पहुंचा। जहां उसको प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने उसको गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव जोया निवासी जगमोहन सांपों को पकड़ने का काम करते हैं। उन्हें सूचना मिली कि शुक्लान की मढैया में कोबरा सांप निकला है। सूचना मिलते ही वो अपनी बाइक से मौके पर पहुंचे और दस्ताने पहन कर कोबरा सांप को पकड़ने के प्रयास में जुट गए। इस दौरान कोबरा सांप को पकड़ते समय जगमोहन की हाथ को डस लिया। जिसके बाद जगमोहन ने हिम्मत का परिचय देते हुए डब्बे में सांप को बंद किया, फिर में पड़ोस के युवक से अपने हाथ पर रस्सी बांधकर...