धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू के जंतु विज्ञान विभाग ने बुधवार को विश्व सर्प दिवस का आयोजन किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने अपने जीवन की एक रोमांचक घटना साझा की, जब वे अनजाने में करैत जैसे विषैले सांप के साथ सो गए थे। उन्होंने इस अनुभव के माध्यम से सांप के व्यवहार को समझने की जरूरत पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने कहा कि भारत में सांप के साथ खेलने या नुकसान पहुंचाने पर सात साल तक की जेल का प्रावधान है। सहायक वन संरक्षक एके मंगल ने भगवान शिव के परिवार में सांप, बैल, सिंह, मोर व चूहा आदि के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें भी इस प्रकार संतुलित पारिस्थिति का तंत्र अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में सांप विशेषज्ञ राणा प्रताप व शशांक पाठक ने हेमोटॉक्सिक और न्यूरो...