अमरोहा, जून 15 -- सांप के साथ खेलना ग्रामीण को भारी पड़ गया। सांप ने उसकी जीभ पर काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने ग्रामीण को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत नाजुक बनी है। शुक्रवार शाम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्षेत्र के गांव हैबतपुर गोंसाई उर्फ बल्दाना हीरा सिंह में शुक्रवार शाम एक दीवार से सांप निकल आया। मौके पर दहशत के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच गांव निवासी जीतू भी वहां पहुंच गया। बताया जाता है कि उसने सांप को गर्दन के पास से पकड़ा और फिर गले में डाल लिया। वह काफी देर तक सांप के साथ खेलता रहा। वह सांप को अपने मुंह के पास लाया और जीभ बाहर निकाल ली। इस बीच पकड़ ढीली होते ही सांप ने जीतू की जीभ पर काट लिया। हड़बड़ाए जीतू ने सांप को छोड़ दिया। जिसके बाद सांप झाड़ियों की तर...