उन्नाव, मई 5 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में फूस के बंगले की सफाई करने दौरान शनिवार शाम वृद्ध को सांप के डसने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बहलोलपुर गांव के रहने वाले वृद्ध रऊफ पुत्र औसान अली शनिवार शाम अपने घर के निकट स्थित बंगले में सफाई कर रहा था। तभी उसके दाहिने हाथ में सांप ने डस लिया था। सांप के काटते ही वह चीखने-चिल्लाने लगा था। चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। परिजन एंबुलेंस से उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज दौरान देर रात वृद्ध की मौत हो गई। रऊफ की मौत को लेकर अविवाहित तीन बेटे कमरुद्दीन, सफरुद्दीन व शहाबुद्दीन तथा एक बेटी सालिया बेहाल होते रहे। दोपहर बाद शव ...