बगहा, मई 31 -- मझौलिया। शेख मझरिया पंचायत के पुरशोतीमपुर वार्ड 10 में एक विषधर के डसने से पवन कुमार (14) वर्ष की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की देर रात की है।बताया गया है कि वह घर के बाहर मकई के लाट के बगल में जमीन पर ही बिछावन कर सोया था, तभी रात के 11.30 बजे के करीब एक विषधर ने डस लिया। उसने परिजनों को सूचित किया। फिर उसे अहवर पासवान चौक स्थित एक झोला छाप डॉक्टर से दिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...