गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद/मुरादनगर। मुरादनगर की राधेश्याम विहार कॉलोनी में मंगलवार तड़के घर में सो रहे कक्षा आठ के छात्र को डंस लिया। 13 वर्षीय किशोर के शोर मचाने पर परिजन जागे। बताया जा रहा कि शरीर में जहर चढ़ने के बाद परिजन किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। राधेश्याम विहार कॉलोनी फेस पांच में दिव्यांग दंपति विशाल शर्मा और पूनम रहते हैं। उनका 13 वर्षीय बेटा रुद्र शर्मा कक्षा आठ का छात्र था। रुद्र पढ़ाई के साथ दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित गांव असालतनगर में हनुमान मंदिर के बाहर फूल माला बेचकर परिवार का लालन-पालन करता था। सोमवार रात विशाल और पूनम कमरे में सो गए। वहीं, रुद्र बरामदे में चारपाई पर सो गया। सुबह चार बजे रुद्र के हाथ पर सांप ने डंस लिया। इससे उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास परिजन मौके पर पहुंच ...