जहानाबाद, जुलाई 23 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव के निवासी चंदन डोम के 10 वर्षीय बेटा बंटी कुमार नामक बालक की किसी विषैले जंतु के काटने से जान चली गई। घटना मंगलवार की देर शाम की है। घटना गया के चाकन्द में हुई। परिजन ने इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के एक परिजन का कहना है कि उनका पूरा परिवार चाकन्द में गया हुआ था। बच्चा खेल रहा था। वे लोग सफाई का काम करते हैं। बताया है कि खेलने के क्रम में ही संभवत किसी सांप या अन्य विषैले जंतु ने डंस लिया उसकी तबीयत खराब होने लगी। मुह से झाग निकलने लगा। पहले लोग झाड़ फूंक करने के लिए जहानाबाद के मीरा विगहा गांव में एक ओझा के यहां ले गए लेकिन वहां कहा गया कि इनका इलाज डॉक्टर से कराएं। तब वे लोग इलाज के लिए...