भभुआ, अक्टूबर 3 -- घर में सोने के दौरान सांप ने डंसा, झाड़फूंक कराने के चक्कर में हुई देर सदर अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक ने जांच कर किया मृत घोषित (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिड्डी गांव में सांप के डंसने से एक युवक की गुरुवार को मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय रिशु पटेल चैनपुर थाना क्षेत्र के बिड्डी गांव निवासी गोपाल पटेल का पुत्र था। घटना के संबंध में बताया गया है कि रिशु अपने घर में गुरुवार को सोया हुआ था। दिन के करीब 3:00 बजे उसे सांप ने डंस लिया। जब सांप ने उसे डंसा और उसकी नींद खुली तो उसने सांप को भागते देखा। फिर उसने शोर मचाया। उसकी आवाज सुन परिजन उसके पास पहुंचे। घर में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग सांप की तलाश करने लगे। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर झाड़फूंक कराने चले गए। जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुई तो परिजन उसे ल...