भभुआ, सितम्बर 24 -- भभुआ। मोहनियां थाना क्षेत्र के बरैथा गांव में सांप के डंसने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक 43 वर्षीय विजेंद्र पटेल बरैथा निवासी बुधु चौधरी का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात विजेंद्र कमरे में सोया था। करीब दो बजे रात में उसे सांप ने डंस लिया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से इलाज के लिए ले जाते समय शहर के जयप्रकाश चौक के पास उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना भभुआ थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। किसान नेताओं को लिया हिरासत में, हुए रिहा भभुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के पहले मंगलवार की रात जिले के ए...