भभुआ, सितम्बर 16 -- घर के अंदर फर्श पर सोए वृद्ध के पेट में डंसकर सांप ने बढ़ाया विष झाड़फूंक कराने के कारण मरीज को देर से अस्पताल पहुंचाए मरीज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चांद थाना क्षेत्र के कलौरा गांव के एक वृद्ध की मौत सांप के डंसने से मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक 60 वर्षीय रामाश्रय राम कलौरा गांव के निवासी थी। सोमवार की रात वह अपने घर में फर्श पर सोए थे। इसी दौरान रात में करीब एक बजे सांप ने उनके पेट में डंस लिया। परिजन उन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय कलौरा गांव में झाड़-फूंक कराने लगे। वहां के बाद उन्हें सारंगपुर गांव में भी झाड़फूंक कराने ले गए। सदर अस्पताल आए परिजनों ने बताया कि जब उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें इलाज कराने के लिए दुर्गावती अस्पताल ले गए। वहां के चिकित्सक...