भभुआ, अक्टूबर 28 -- मां ने रखा था छठ व्रत, दीपक लेकर आने के दौरान सांप ने डंसा पीएचसी से सदर सदर अस्पताल और वहां से किया हायर सेंटर रेफर अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गड़के गांव में सांप के डंसने से एक किशोर की मंगलवार को मौत हो गई। मृतक 11 वर्षीय अंगद शर्मा गड़के निवासी तेजपति शर्मा का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि अंगद की मां छठ व्रत रखी हुई थी। अंगद कुम्हार के यहां दीपक लाने गया था। दीपक लेकर लौटते समय रास्ते में उसे सांप ने डंस लिया। उसने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में अधौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। अधौरा पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर भभुआ के सदर अस्पताल चले गए। सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। लेकिन, उसकी हालत म...