भभुआ, नवम्बर 3 -- चिकित्सक से इलाज कराने के बजाय झाड़फूंक कराने में फंस गए परिजन दोनों मृतकों के शवों का पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम चैनपुर/अधौरा, हि.टी.। सांप के डंसने से किशोर व महिला की मौत हो गई। मृतकों में चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइन्दी निवासी रामपति राम का 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार और अधौरा थाना क्षेत्र के दहार गांव निवासी छोटेलाल साह की 65 वर्षीया पत्नी कुलवंती कंुवर शामिल हैं। परिजनों द्वारा पीड़ितों का इलाज कराने के बजाय झाड़फूंक कराने में फंस गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। सोमवार को प्रियांशु के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से खेलने के लिए रविवार की शाम में 5:00 बजे निकाला था। गांव की गली से होकर वह खेलने जा रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया। उसके चिल्लाने की आवासज सुन लोग जुट गए। परिजन उसे झाड़फूंक कराने ...