नई दिल्ली, मई 3 -- सांपों का जहर दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाता है अगर कोई इंसान के खून में यह जहर मिल जाता है तो बिना इलाज के उसकी मौत निश्चित मानी जाती है। हालांकि कई बार कुछ अजीब केस देखने को मिलते हैं कुछ ऐसे लोग जिनके ऊपर सांपों के जहर का असर नहीं होता.. भारत में ऐतिहासिक कहानियों में ऐसे लोगों का जिक्र है। अब वर्तमान में भी एक ऐसे शख्स का पता चला है जिसने अपने शरीर में कई सौ सांपों का जहर इन्जेक्शन के जरिए डाला है या फिर उनसे डसवाया है। हालांकि अब यह इंसान डॉक्टर्स की एक टीम के सहयोग के लोगों को सांप के काटने के बाद मरने से बचाने में मदद कर रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह कहानी साल 2017 में शुरू हुई, जब इम्यूनोलॉजिस्ट जैकब ग्लेनविले ने एक मीडिया रिपोर्ट में एक ऐसे इंसान के बारे में पढ़ा, जो कि कई खतरनाक सांपों से अपने आपको...