गोड्डा, जुलाई 16 -- महागामा। हनवारा थाना क्षेत्र के मन्नान करहरिया गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मन्नान करहरिया गांव निवासी 60 वर्षीय जावेद अंसारी की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना बीती रात की है जब वह अपने घर में प्रतिदिन के तरह खाना खा के बरामदे में नीचे सोए हुए थे। देर रात अचानक एक ज़हरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। सुबह जब परिवार के सदस्य उन्हें जगाने पहुंचे, तो जावेद अंसारी दर्द से कराहते हुए बोले - अब हम नहीं बचेंगे। यह सुनकर घर मेंसांप के डसने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम हड़कंप मच गया। जब उनके हाथ की जांच की गई तो दाहिने हाथ पर सांप के तीन दांतों के गहरे निशान मिले। परिजन बिना देर किए उन्हें रेफरल अस्पताल महगामा लेकर भागे, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से गां...