सहारनपुर, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के गाव गणेशपुर मे सांप काटने से हुई सपेरे की मौत मामले मे पांच लोगो पर कार्रवाई हुई है। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना पुलिस ने दो युवको को नामजद करते हुए, तीन अज्ञात सहित पांच युवको के खिलाफ प्राथमिक सूचना दर्ज की है। बिहारीगढ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गाव मे दो सप्ताह पूर्व सपेरा जाति के दो युवको के साथ कुछ युवको का विवाद हो गया था। दरअसल सपेरा जाति के सिकंदरनाथ व करणनाथ अपनी गाडी से गणेशपुर गाव मे आखो का सूरमा व पेट गैस आदि जैसी दवाईया गाव मे बेच रहे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने इनका विरोध करते हुये सांप से कटवाकर बिना दवाईयों से स्वयं का उपचार करने की बात कहते हुए दोनो पक्षो मे बहस हुई जिसके बाद, सांप से कटवाने पर सपेरा जाति के सिकंदरनाथ की मौत हो गई थी। मृतक के भाई सागर नाथ पुत्र रोहताश नाथ निवासी आर्य न...