भोपाल, मई 22 -- मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ही शख्स को 38 बार सांप ने काटा और उसके नाम पर प्रशासन की तरफ से हर बार 4-4 लाख रुपए का मुआवजा भी जारी कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश में 'सांप घोटाला' होने का आरोप लगाया है। यह घोटाला सिवनी जिले में सामने आया है, जिसमें एक शख्स के नाम पर बार-बार मृत्यु दावा पेश कर सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया गया। कांग्रेस का कहना है कि सिर्फ एक जिले में ही सर्पदंश के नाम पर 11 करोड़ रुपए का कागजी मुआवजा दिया गया, ऐसे में पूरे प्रदेश की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सर्पदंश से मृत्यु होने पर राज्य सरकार 4 लाख रुपए का मुआवजा देती है। इस घोटाले को लेकर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटव...