भभुआ, जुलाई 28 -- सदर अस्पताल के डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद ले गए झड़वाने शरीर में किसी तरह की गतिविधि नहीं होते देख थाने पर ले गए शव (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोहदन गांव में सोमवार को सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई। मृतका 16 वर्षीया अनीता कुमारी लोहदन निवासी बाबूलाल बिंद की बेटी थी। यह घटना सोमवार की सुबह पांच बजे तब हुई, जब वह सोई थी। मृतका के चाचा शाबूलाल बिंद ने बताया कि अनीता को सांप के काटने से तबीयत खराब होने की सूचना मिली, तो उसे लेकर हमलोग नौ बजे सुबह सदर अस्पताल आए। उन्होंने बताया कि चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसे अमवा के सती माई के पास झाड़-फूंक कराने ले गए। लेकिन, उसके शरीर में कोई गतिविधि नहीं दिखी। तब हमलोग चांद थाना पर शव को ले गए। वहां की पु...