बुलंदशहर, अगस्त 24 -- खानपुर। क्षेत्र के ग्राम परवाना निवासी एक युवक की गुरुग्राम में सांप के काटने से मृत्यु हो गई। मौत के बाद पाली परतापुर गांव निवासी तांत्रिक एक दिन तक उपचार करता था। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सचिन (22) गुरुग्राम में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था, जहां शुक्रवार सुबह उसको सांप ने काट लिया। जानकारी लगने पर पड़ोसी एक अस्पताल के गए। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन सचिन को पाली परतापुर गांव में एक तांत्रिक के यहां ले आए जहां तंत्रिका देर शाम तक शव पर मिट्टी का लेपन कर उपचार करता रहा। देर शाम शव की स्थिति खराब होने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...