हाथरस, जुलाई 3 -- सिकंदराराऊ। अलीगढ़ क्षेत्र के बरला में अपने मायके में रह रही महिला की सांप के काटने के चलते मौत हो गई, जिसको लेकर उसके शव को कोतवाली क्षेत्र के गांव अगराना उसकी ससुराल में लाया गया। जहां ससुरालियों की मांग पर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। गांव अगराना निवासी सूरज कुमार की पत्नी कस्तूरी देवी 25 बर्ष को रात में मायके बरला में अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। इसी दौरान एक सांप वहां आया। सांप ने कस्तूरी को डंस लिया और काफी देर तक वहीं बैठा रहा। डंसने के बाद कस्तूरी की चीख निकली और वह बेहोश हो गई। जब मायके के लोगों की नजर सांप पर पड़ी, तब वह वहां से चला गया। उसके बाद परिजन उपचार के लिए अलीगढ़ लेकर आए जहां महिला ठीक होने के बाद अपने मायके वापस बरला लौट गई। फिर अचानक तबीयत खराब होने पर कस्तूरी को उपचार क...