बिजनौर, सितम्बर 28 -- थाना रायपुर सादात क्षेत्र में स्थित कालिका मंदिर में एक पुजारी को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना परिवार को दी। परिवार को लोग पुजारी को अस्पताल ले गए जहां उपचार को दौरान उसकी मौत हो गई। रायपुर सदात थाना क्षेत्र के गांव सौबतपुर निवासी भूपेंद्र (32) पुत्र श्यामा कालिका मंदिर में पुजारी थे। वह पिछले 8 साल से मंदिर परिसर में ही रहते थे। शुक्रवार दोपहर में किसी वक्त सांप ने उन्हें काट लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। वहा मौजूद स्थानीय लोगों ने पुजारी के परिवार को मामले की सूचना दी। पुजारी के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसको समीपुर अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान पुजारी भूपेंद्र की मौत हो गई। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि भूपेन्द्र अविवाहित थे।...