अयोध्या, अगस्त 14 -- तारुन। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसावा महोला मजरे हरीपुर में तेरह वर्षीय बालिका की सांप के काटने से मौत हो गई। ग्राम प्रधान गया प्रसाद कनौजिया ने बताया कि गांव निवासी अच्छेलाल निषाद की पुत्री रानी उम्र करीब 13 वर्ष अपनी मां के साथ सोई हुई थी। रात में चारपाई से उसका मोबाइल जमीन और गिर गया। जब रानी ने मोबाइल उठाने के लिये हाथ नीचे किया तो सांप ने उसे काट लिया। इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया ।जिसके पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...