सीतापुर, अगस्त 6 -- सीतापुर। बरसात के कारण सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। बीते चौबीस घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई घटनाओं में सांप काटने से एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। महोली संवाद के अनुसार महोली कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर गांव में बीती रात सर्पदंश के बाद बालक की मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बीती रात 10 वर्षीय धैर्य अपनी मां के साथ बेड पर सोया हुआ था। तभी लगभग दो बजे विषैले सांप ने धैर्य को डस लिया। दर्द महसूस होने पर उसने अपनी मां से बताया, जिसके बाद परिजनों को सांप काटने की जानकारी हुई। परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया के धैर्य अपने माता पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता प्रेमकिशोर किसान ...