भभुआ, जुलाई 17 -- फर्श पर बिस्तर लगा सोई महिला को भोर में सांप ने काटा (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव में सांप काटने से गुरुवार को एक महिला की मौत हो गई। मृतका 25 वर्षीया संतरा देवी छतरपुरा निवासी जिउत राम की पत्नी थी। सदर अस्पताल में आए मृतका के परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर रात महिला खाना खाने के बाद अपने घर में फर्श पर बिछावन डालकर सो गई। गुरुवार की भोर में 4:00 बजे उसे सांप ने काट लिया। उसने सांप काटने की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर आनन फानन में इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल गए। चिकित्सक द्वारा उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने इस घटना की सूचना रामगढ़ थाने की पुलिस को दी। पुलिस उसके शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनाम किया और पोस्टमार्टम के लिए...