भभुआ, मई 31 -- झाड़फूंक कराने के चक्कर में देर से पीड़ित को लाया गया अस्पताल चिकित्सक ने पीड़ित बच्चे की स्वास्थ्य जांच कर मृत घोषित कर दिया (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव के एक बच्चे की सांप काटने से मौत हो गई। मृतक पांच वर्षीय शिवांशु कुमार खड़ौरा गांव निवासी सबलु राय का बेटा था। पीड़ित परिजनों ने बताया कि यह घटना शनिवार की सुबह पांच बजे हुई। शिवांशु अपने पिता के साथ घर के बाहर सोया था। बाद में वह घर में आकर फर्श पर सो गया। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। परिजनों ने बताया कि जब उसे सांप ने काटा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुन वह लोग पहुंचे तो उसने बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। आनन-फानन में परिजन उसे झाड़फूंक कराने के लिए जिगनी गांव स्थित अमवा के सती माई के पास ले गए। लेकिन, वहां भी जब उसके स्वास्थ्...