जहानाबाद, अप्रैल 29 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहरीले सांप के काटने से घोसी थाना क्षेत्र खीरोटी गढ़ गांव की 53 वर्षीया महिला कमला देवी की मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने बताया कि मां ईंट भट्ट पर ईंट की पथाई का काम करती थी। सोमवार की रात करीब 9:00 बजे कपड़ा हटाने के क्रम में सांप ने मां के उंगली में काट लिया। सांप काटने के बाद उसे झाड़ फूंक के लिए ओझा भगत के पास ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल लेकर आए। लेकिन, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया गया। फोटो- 29 अप्रैल जेहाना- 24 कैप्शन- शहर स्थित पोस्टमार्टम कक्ष के समीप महिला की मौत के बाद गमगीन माहौल में बैठे परिजन।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...