मधुबनी, जुलाई 5 -- झंझारपुर । रुद्रपुर थाना के महरैल गांव में शुक्रवार को 13 वर्षीय अमन कुमार को उसके घर के पास ही किसी विषैले सांप ने काट लिया। अमन ने तुरंत अपने परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने अमन की स्थिति को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू कर दिया। हालांकि, अमन की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...