भभुआ, जून 27 -- झाड़-फूंक कराने के चक्कर में इलाज नहीं कराने से गई महिला की जान करवंदिया में घर में फर्श पर बोरा बिछाकर सोई महिला को सांप ने काटा (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के करवंदिया गांव में गुरुवार की रात सांप के काटने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृतका 55 वर्षीया मुन्नी देवी चैनपुर थाना क्षेत्र के करवंदिया निवासी रामदहिन बिंद की पत्नी थी। सदर अस्पताल में शव का अंत्यपरीक्षण कराने आए परिजनों ने बताया कि मुन्नी देवी गुरुवार रात घर के फर्श पर बोरा बिछाकर उसपर सो रही थी। देर रात उसे सांप ने काट लिया। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सांप के काटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक कराने के लिए भदौरा स्थित अमवा के सती मां स्थान ले गए। लेकिन, वहां उसके स्वास्थ्य में स...