चतरा, जुलाई 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों सांप के डंसने का मामला अधिक आ रहा है। प्रत्येक दिन कम से कम चार पांच लोग सांप डंसने से गंभीर चतरा सदर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के हेसबा गांव में सांप के डंसने से 28 वर्षीय सुषमा देवी की मौत हो गई। सुषमा धर में ही बर्तन निकाल रही थी, तभी उसे सांप ने हाथ में डंस लिया। परिजन तुरंत उन्हें सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह कुंदा निवासी 30 वर्षीय शिव कुमार यादव को खेत में काम ने के दौरान सांप ने डंसा। परिजन उसे पहले कुंदा अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज नहीं होने पर उसे चतरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना शहर के डाढ़ा गांव निवासी निवासी महेश बांडों की 15 वर्षीय पुत्री रियानका बांडों को शनिवार सुबह 7:30 बजे सांप ने डंस लिय...