रामगढ़, सितम्बर 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। होन्हेमोड़ा पंचायत अंतर्गत चैनपुर के होरोमोचा टोला निवासी महिला फूलो किस्कू की सांप के काटने से इलाज के दौरान रिम्स में रविवार को भोर में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने बताया फूलो किस्कू पति सुरेश टुडू गुरुवार को दोपहर में लगभग 12 बजे मकई के खेत में बैल चराने गई थी। इसी दौरान महिला फूलो किस्कू को जहरीला सांप ने काट लिया। इसके बाद महिला को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया। जहां पर रविवार को भोर में लगभग 4 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। होन्हेमोढ़ा पंचायत की पंसस सह सांसद प्रतिनिधि रीमा कुमारी ने मृत महिला फूलो किस्कू के परिजन को आपदा मद से सहयोग किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...