जहानाबाद, मई 24 -- काको, निज संवाददाता। पचरुखिया गांव में शनिवार की शाम दो वर्षीय मासूम को जहरीले सांप ने डस लिया। घटना के बाद परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए न केवल घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, बल्कि सांप को मारकर साथ लेकर भी आए। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर को सांप दिखाने से इलाज में मदद मिल सकती है। घायल मासूम की पहचान पचरुखिया निवासी अद्विक कुमार के रूप में हुई है। अद्विक घर के आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन दौड़े और तत्काल सांप को मार डाला।इसके बाद परिजन घबराए हुए अवस्था में मासूम को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। परिजन अपने साथ मरा हुआ सांप भी लेकर पहुंचे ताकि डॉक्टर विष की पहचान कर सही उपचार कर सकें। इस दृश्य को देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद लोग आश्...