शामली, जुलाई 30 -- सीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने कहा है कि सांप के काटने की घटना एक गंभीर चिकित्सा आपात स्थिति है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि यदि किसी को सांप ने काट लिया है, तो तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा पर कॉल करें अथवा निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर इलाज करवाएं। सीएमओ ने बताया कि इस वर्ष अब तक स्वास्थ्य विभाग ने सांप के काटने से पीड़ित 30 लोगों की जान समय पर इलाज देकर बचाई है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी सीएचसी व जिला चिकित्सालय पर सांप के काटने का उपचार निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सांप के काटे जाने पर पीड़ित को शांत रखें और घबराने से रोकें। काटे गए अंग को स्थिर रखें और अनावश्यक रूप से हिलाने-डुलाने से बचें, ताकि जहर शरीर में न फैले। इस दौरान किसी प्रकार...