हापुड़, फरवरी 6 -- सांप द्वारा काटने पर घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर को रेफर कर दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर निवासी किसान ओमवीर शर्मा गुरुवार की दोपहर को अपने घर में पशुओं के लिए मशीन पर चारा काट रहे थे। इसी दौरान अचानक चारे की गड्डी में से निकले सांप ने उनके हाथ में काट लिया। जिन्हें परिजन आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गए। जहां हालत बिगड़ते देख चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर को रेफर कर दिया। किसान को सांप के काटने की घटना से परिजनों समेत ग्रामीणों में दहशत फैल गई है, जिन्हें अक्तूबर माह के दौरान बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में महिला समेत उसके इकलौते बेटे और बेटी की जान जाने के साथ ही कई अन्य को भी काटने की घटना का पुनरावृत्ति होने का डर सता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...