लखनऊ, सितम्बर 15 -- केजीएमयू में सांप के काटे मरीजों को पुख्ता इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को एंटी स्नेक वेनम तक नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को दो मरीजों के पर्चे पर वैक्सीन उपलब्ध न होने की बात लिखकर लौटा दिया गया। सीतापुर निवासी रोहित (24) को सोमवार तड़के सांप ने काट लिया था। परिवारीजन मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। कतार में लगाकर पंजीकरण कराया। कैजुल्टी से मरीज को मेडिसिन विभाग में शिफ्ट किया गया। वहां पर डॉक्टरों ने पर्चे पर एंटी स्नेक वेनम न होने की बात लिखकर मरीज को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। परिवारीजन मरीज को गंभीर अवस्था में लेकर बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने भर्ती कर मरीज का इलाज शुरू कर दिया है। समय पर समुचित इलाज न मिलने से मरीज की हालत गंभीर हो गई है। इसी तरह बहराइच निवासी बिटाना (24) को सांप ...