पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वन विभाग के वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में सांप का 1200 ग्राम जहर, पैंगोलिन ढाई किलोग्राम शल्क समेत अन्य वन्य जीव के अवशेष बरामद मामले में गिरफ्तारी बढ़कर 16 हो गई है। पलामू के आरसीसीएफ एसआर नाटेश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पलामू के अलावा बिहार और छत्तीसगढ़ के भी आरोपी शामिल हैं। शनविार की शाम तक गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई है। यह अभी और बढ़ने की संभावना है। अनुसंधान लगातार किया जा रहा है। पलामू टाइगर रिजर्व के डीएफओ प्रजेशकांत जेना ने बताया कि सात आरोपियों की गिरफ्तारी पीटीआर क्षेत्र से हुई है। अन्य गिरफ्तारी पीटीआर के बाहर के क्षेत्र से हुई है। अभी अनुसंधान चल रहा है। सभी संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार करने का ...