गिरडीह, जुलाई 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बारिश का मौसम आते ही सर्पदंश का खतरा एकाएक बढ़ गया है। इससे निपटने को जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम सीरम की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गई है। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार को कहा कि सदर अस्पताल के अलावा सभी सीएससी और पीएससी में एंटी स्नेक वेनम सीरम की शीशियां पर्याप्त है। सदर अस्पताल से लेकर सभी सीएससी और पीएससी में एंटी स्नेक वेनम सीरम की 1018 शीशियां है, जो कि पर्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...