चतरा, जुलाई 4 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के योगियारा पंचायत अंतर्गत बरहे गांव में बिते मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे सांप के काटने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। मृतक बच्चा बरहे गांव के मनोज गंझु का पुत्र मंटु गंझु था। घटना के सम्बन्ध में गांव के सुनील गंझु ने बताया कि मंटू अपने घर में चारपाई पर सोया हुआ था, अचानक मंगलवार रात को लगभग डेढ बजे एक जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गय कि मंटू का इलाज नहीं करवा कर गांव में ही झाड़ फूंक किया जाने लगा। जिससे काफी देर हो गयी और इलाज के अभाव में मंटू की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक बच्चे के माता पिता एवं अन्य परिजन नरेश गंझू और फुलवा देवी पर आरोप लगाने लगे कि ओझा-गुणी कर बच्चा को मार दिया है। इस बात को लेकर दोनों के साथ मृतक के परिवार वालों ने मारपीट भी किया है।...