श्रावस्ती, जून 22 -- गिलौला, जमुनहा, संवाददाता। सांप काटने से एक सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई। जबकि दूसरे स्थान पर सांप काटने से घायल एक बालक समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला कस्बा निवासी सर्राफा व्यापारी सतीश गुप्ता (50) पुत्र दयाराम शनिवार रात करीब 10 बजे अलमारी से कोई सामान निकाल रहे थे। इस दौरान अलमारी के नीचे जहरीला सांप बैठा था। सांप ने सतीश के पैर में काट लिया। इससे कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन झाड़ फुंक के लिए बहराइच जनपद के पयागपुर में किसी सांप मास्टर के पास ले गए। जहां हालत में सुधार न होता देख सतीश को जिला अस्पताल बहराइच ले जाया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। ...