सिमडेगा, जुलाई 27 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनबेगी गांव में रविवार की सुबह सांप के काटने से ज्योति एक्का नामक एक महिला गंभीर रुप से पीड़ित हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है। बताया गया कि महिला शौच के लिए घर से बाहन निकली थी। इसी क्रम में अंधेरा होने के कारण सांप उसे काट लिया। इधर चिकित्सकों ने संर्प दंश से पीड़ित मरीजों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करने की बात कही है। बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में सभी स्वास्थ्य केंद्रो में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...