लखीसराय, जुलाई 9 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के एजनीघाट पंचायत स्थित रायपुरा गांव में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धनौरी महतो के पुत्र रहीश कुमार के रूप में हुई। जो स्थानीय स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था। जानकारी अनुसार रहीश सोमवार शाम भूख लगने पर रोटी और भुजिया लेकर घर के सामने रहे पीपल पेड़ के नीचे बैठकर खाने लगा। इसी दौरान विषैले सांप ने उसके बाएं पैर में डस लिया। बताया गया कि सांप का डंक इतना तेज था कि उसके दांत टूटकर पैर में ही फंसे रह गए। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे इलाज के लिए शेखपुरा स्थित एक सर्प विशेषज्ञ चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रहीश दो भाइयों में बड़ा था। उसकी असामयिक मौत की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ ...