जहानाबाद, जुलाई 9 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव में बुधवार की रात को स्व महेश पंडित की 16 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी को एक विषैले सांप ने काट लिया। घटना उस समय हुई जब वह घर के अंदर काम कर रही थी और वह खाना बनाने के लिए घर में रखे गोईठा निकाल रही थी। इसी दौरान विषैले सांप ने उसे काट लिया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे कुछ देर झाड़ फूंक के चक्कर में लगे रहे जब हालत और बिगड़ने लगी तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था ले गए। जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे एंटी वेनम वायल देकर उपचार किया लेकिन स्थिति खराब होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। वहीं किशोरी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...