नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- योगी सरकार प्रदेश में सांप काटने से होने वाली मौतों को कम करने के लिए संवेदनशील जिलों में जरूरत के आधार पर इंतजाम कराने जा रही है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सांप काटने पर अब तुरंत इलाज मिलेगा। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने इसके लिए प्रदेश के डॉक्टरों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि राहत आयुक्त कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर-1070 के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ केंद्र और उस पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता के लिए मैपिंग कराई जा रही है। चिकित्सकों के अलावा फील्ड में कार्यरत नॉन टेक्निकल स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे सर्पदंश पीड़ित को एंबुलेंस से लेकर इलाज तक कोई कठिनाई न उठानी पड़े। राहत आयुक्त कार्...