मेरठ, दिसम्बर 24 -- सनसनीखेज नीला ड्रम हत्याकांड (सौरभ हत्याकांड) की तर्ज पर सांप कांड यानी बहसूमा के अमित हत्याकांड में फास्ट ट्रैक की तरह सुनवाई कोर्ट में चल रही है। तीन माह में 24 तारीख लग चुकी हैं और चार गवाहों की गवाही हो चुकी है। कोर्ट के सामने सपेरे कृष्ण ने हत्यारोपी अमरदीप की पहचान कर बताया अमरदीप ने ही पूजा की बात कहकर सांप लिया था। कोर्ट ने शिनाख्त परेड कराई तो सपेरे ने अमरदीप की पहचान कर दी। केस में मंगलवार को मृतक अमित की मां की कोर्ट में गवाही होनी थी, लेकिन वह टल गई। अब बुधवार को अमित की मां की कोर्ट में गवाही होगी। बहसूमा थानाक्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव निवासी अमित की 12 अप्रैल की रात घर के अंदर पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। अमरदीप ने अमित के हाथ पकड़े और रविता ने अमित का गला दबा दिया था, जिसस...